वाराणसी –
दिनांक 23.07.2025 को थाना बड़ागांव अंतर्गत डायल 112 पुलिस को एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि वरद आंजनेय मंदिर, हरहुआ, थाना बड़ागांव के पास एक वृद्ध महिला, जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष है, रास्ता भटक गई हैं।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 बड़ागांव पुलिस द्वारा उक्त महिला को मौके से थाने लाकर महिला हेल्प डेस्क पर महिला पुलिस की निगरानी में ससम्मान बैठाया गया।
महिला से नाम-पता पूछे जाने पर उन्होंने अपना नाम कान्ती सिंह पत्नी स्व. वीरेंद्र सिंह, निवासी जयदुर्गा नगर, कादीपुर, थाना शिवपुर, वाराणसी बताया।इसके पश्चात थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा वृद्धा के परिजनों की तलाश कर उन्हें सूचना दी गई।गुमशुदा महिला के परिजनों ने बताया कि कान्ती देवी वृद्धावस्था के कारण बिना बताए घर से निकल गई थीं और रास्ता भटककर थाना बड़ागांव क्षेत्र में पहुंच गई थीं।
परिजन उनकी अनुपस्थिति से अत्यंत चिंतित थे और निरंतर तलाश कर रहे थे।सूचना प्राप्त होने पर उनके पुत्र सुशील सिंह एवं पोते शौर्य प्रताप सिंह आज थाना बड़ागांव पहुंचे। पहचान की पुष्टि तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर वृद्धा को सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।