वाराणसी –
थाना कैण्ट पुलिस द्वारा टॉप 10 अपराधी को माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट में किया गया गिरफ्तार* पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी / अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी/ पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी / अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट वाराणसी महोदय के आदेश के क्रम में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के परिप्रेक्ष्य में तथा सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कैंट की टीम द्वारा मा0 न्यायालय सीजेएम वाराणसी महोदय द्वारा जारी एनबीडब्लू सम्बन्धित मु0अ0सं0-1166/19 धारा 420/468/471/506 भादवि अभियुक्त वारण्टी 1.अरविन्द यादव उर्फ टिंकू पुत्र श्री श्यामजी यादव निवासीगण फुलवरिया गेट न0- 5 सी थाना कैण्ट वारणसी को समय करीब 19.00 बजे मौके से गिरफ्तार किया गया । अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
अभियुक्त का नाम पता –
अरविन्द यादव उर्फ टिंकू पुत्र श्री श्यामजी यादव निवासी फुलवरिया गेट न0- 5 सी थाना कैण्ट वारणसी उम्र करीब 38 वर्ष
आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0 1166/2019 धारा 420/468/471/506 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी
2. मु0अ0सं0 0061/2025 धारा 115(2), 351(2), 352 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी
3. मु0अ0सं0 0112/2018 धारा 323, 452, 504, 506भादवि थाना कैण्ट वाराणसी
4. मु0अ0सं0 0195/2016 धारा 147, 323, 504, 506 भादवि व 3(1)(x) sc st act थाना कैण्ट वाराणसी
5. मु0अ0सं0 0223/2021 धारा 504, 506 भादवि व 3(1)(e), 3(1)(घ), 3(2)(va) scst act थाना कैण्ट वाराणसी
6. मु0अ0सं0 0896/2016 धारा 435 भादवि थाना कैण्ट वाराणसी
हिरासत में लिये जाने का दिनांक व घटनास्थल-
फुलवरिया गेट न0- 5 सी थाना कैण्ट वाराणसी, दिनांक 25.07.2025 समय 19.00 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. SHO शिवाकान्त मिश्रा
2. व0उ0नि0 रामकेवल यादव
3. उ0नि0 अमित कुमार सिंह
4. उ0नि0 सत्यम यादव
5. का0 सचिन मिश्रा
6. का0 सुनील कुमार यादव
7. का0 गोविन्द