वाराणसी –
दिनांक 23.07.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत आगंतुक प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों से सौहार्दपूर्ण संवाद कर उन्हें कमिश्नरेट वाराणसी की संरचना, कार्यप्रणाली, तकनीकी दक्षता, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, साइबर अपराध की चुनौतियों तथा जनोन्मुखी पुलिसिंग के महत्व से अवगत कराया ।
पुलिस आयुक्त ने भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस, नैतिकता, ईमानदारी, महिला-बाल सुरक्षा एवं प्रभावी न्यायिक पैरवी को सर्वोच्च प्राथमिकता मानने की सलाह देते हुए प्रशिक्षण काल को आत्मशक्ति व ज्ञान-संचय का स्वर्णिम अवसर बताया ।

अंत में उन्होंने अधिकारियों संग सामूहिक भोजन कर टीम भावना से कार्य करने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं व्यक्त कीं ।
इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री सरवणन टी., अपर पुलिस उपायुक्त (वरूणा जोन) नीतू, सहायक पुलिस आयुक्त (लाईन्स) ईशान सोनी मौजूद रहे ।