वाराणसी –
दिनांक 01.08.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा रघुबीर लाल एवं जिलाधिकारी वाराणसी सत्येन्द्र कुमार द्वारा प्रधानमंत्री भारत सरकार के कमिश्नरेट वाराणसी में प्रस्तावित आगमन/भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल बनौली ग्राम सभा सेवापुरी में ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारीगण की ब्रीफिंग की गई ।

वीवीआईपी कार्यक्रम हेतु पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पुलिसकर्मियों को सतर्क व मोबाइल-मुक्त ड्यूटी के निर्देश दिए हैं । कार्यक्रम स्थल पर एंटी-ड्रोन सिस्टम व सीसीटीवी निगरानी की समुचित व्यवस्था की गई है ।

आगंतुकों की चेकिंग, निर्धारित पार्किंग व ड्रोन से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी वपुलिसकर्मी ब्रीफ होकर रेनकोट सहित ड्यूटी करें और रस्सा आदि की तैयारी रखने हेतु निर्देश दिये ।

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरि मीना, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह सहित ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

अन्य निर्देश-•
दिव्यांगजनो के लिए कार्यक्रम स्थल पर है विशेष व्यवस्था, अलग से होगा प्रवेश तथा निष्क्रमण का प्रबन्ध ।
•ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को करें ब्रीफ, बारिश के दृष्टिगत उपलब्ध कराये गये रेनकोट को रखेंगे साथ तथा बरसात में भी रहेंगे मुस्तैद।
•कार्यक्रम स्थल के पास है अस्थाई पार्किंग, बरसात के दृष्टिगत लगाये गये हैं चेकर्ड प्लेट, किसी भी स्थिति में मार्ग पर कोई वाहन नहीं होगा पार्क।
मीडिया कर्मियों के प्रवेश के लिए पहचान पत्र व पास होगा आवश्यक, उपकरणों की होगी स्कैनिंग।
•कार्यक्रम स्थल पर आने वाले सभी व्यक्तियों की होगी एंटी सैबोटाज़ चेकिंग।
.कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रहेगी रूफ-टॉप ड्यूटी, सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों से की जायेगी निगरानी।
•वीवीआईपी ड्यूटी में लगे राजपत्रित अधिकारी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ड्यूटी की संवेदनशीलता के दृष्टिगत करें ब्रीफ।
•सुगम यातायात व्यवस्था के लिए लगाई गई है मोटरसाइकिल दस्ता के साथ अतिरिक्त ड्यूटी।
•सभी राजपत्रित अधिकारी तथा थानाध्यक्ष अपने साथ पर्याप्त मात्रा में रखेंगे रस्से।
•वीवीआई ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट पर नहीं करेंगे मोबाइल फोन का इस्तेमाल
•बिना पास के किसी भी व्यक्ति को संरक्षित क्षेत्र में नहीं दिया जायेगा प्रवेश ।
•सभी पुलिसकर्मी अच्छे टर्न-आउट व आई-कार्ड/ड्यूटी-कार्ड के साथ निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित होकर पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता से करें ड्यूटी।
•वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से होगा अनुपालन, कार्यक्रम स्थल व मार्ग में भीड़ नियंत्रण हेतु करें रस्सों का प्रयोग ।