दिनांक 19.07.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केंद्र में JTC प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों हेतु बड़ाखाना का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने प्रशिक्षुओं के साथ भोजन कर उनका मनोबल बढ़ाया तथा टीम भावना व अनुशासन के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने संबोधन में प्रशिक्षण अवधि को आरक्षियों के जीवन का “सुनहरा काल” बताते हुए उनके अब तक के अनुशासन, कार्यशैली व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

प्रशिक्षुओं से JTC के 30 दिवसीय अनुभव पर फीडबैक भी प्राप्त किया गया। श्रावण के प्रथम सोमवार की ड्यूटी में उनके योगदान की विशेष प्रशंसा की गई। सभी प्रशिक्षु अब RTC प्रशिक्षण हेतु तैयार हैं, जिसमें उन्हें परंपरागत कानूनों के साथ-साथ साइबर अपराध, एआई, ड्रोन, कंप्यूटर विजन आदि नवीन तकनीकों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे आधुनिक व दक्ष पुलिसिंग के लिए खुद को सशक्त बना सकें।

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरि मीना, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह, पुलिस उपायुक्त लाइन प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा अनिल कुमार यादव, पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें ।