एक पेड़ माँ के नाम
वाराणसी –
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व विश्व के लोक प्रिय नेता नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉo आरoपीo सिंह जी के पैतृक ग्राम जमौली, जिला जौनपुर में सृजन सामाजिक विकास न्यास के तत्वावधान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज़ किया गया।
जिसमें( आम,पीपल,बरगद,नीम,बेल,पाकड़,अर्जुन,औषधीय ) सैकड़ो पौधे लगाकर सघन वन बनाये गए । इस प्रोग्राम के दौरान मुख्य अतिथि डॉo आरoपीo सिंह के साथ-साथ सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल सिंह ,क्षेत्रीय निदेशक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विशिष्ट अतिथि, अध्यक्षता धीरेन्द्र प्रताप सिंह,धर्मेन्द्र पटेल,करन सिंह,विद्यालयों के बच्चे,अध्यापकों व ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
मुख्य अतिथि डॉo आरoपीo सिंह ने प्रोग्राम में आये हुए बच्चों व ग्रामवासियों को बताया कि पर्यावरण को संरक्षण करने के लिए हम सभी को आगे आना पड़ेगा । साथ ही साथ गंगा व अन्य सहायक नदियों को भी संरक्षित करने हेतु सबका सहयोग बहुत ही जरूरी है । उन्होंने बताया कि गंगा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में माननीय प्रधानमंत्री जी का अथक प्रयास जारी है औऱ पहले से अब तक नदियों का कायाकल्प बहुत ही सुधरा है ।

वहीं प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे गंगा हरीतिमा उत्तर प्रदेश ब्रांड अम्बेसडर अनिल सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि एक-एक पौधा हमारे जीवन के लिए धरोहर है इसे संजोकर रखना हमारा परम कर्तव्य है । तथा मियावाकि पद्धति के बारे में भी विधिवत जानकारी दी।
प्रोग्राम के दौरान बच्चों व ग्रामवासियों को जल-संरक्षण व पर्यावरण जागरूकता हेतु शपथ भी दिलवाई गयी।रोहित कुमार सिंह क्षेत्रीय निदेशक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विशिष्ट अतिथि, अध्यक्षता धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मुख्य रूप से सी पी बर्मा, सुश्रुत कुमार पाण्डेय, अतुल ठेनुआ आदि ने अपनी-अपनी भागीदारी निभाई ।