वाराणसी —
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले महीने पांच जुलाई को हरिद्वार से काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के लिए पीडीए कलश यात्रा निकाला गया था, जो रविवार को वाराणसी पहुंचा। जौनपुर के रास्ते वाराणसी पहुंचने पर सुबह पिंडरा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
इसके पश्चात रात्रि 8:00 बजे तरना में जिला अध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ द्वारा पीडीए कलश यात्रियों का स्वागत किया गया। ये लोग वहीं पर रात्रि विश्राम कर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर जलाभिषेक किया।इस पीडीए कलश यात्रा में बरेली, बदायूं, मुरादाबाद, भदोही सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों के कार्यकर्तागण शामिल रहें।
