वाराणसी – मिशन शक्ति के तहत पीएम श्री राजकीय क्वींस कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा पायल पटेल को एक दिन का प्रिंसिपल बनाया गया। प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं की टीम ने साक्षात्कार के माध्यम से पायल पटेल को प्रधानाचार्य के पद के लिए चुना।
पायल पटेल ने प्रधानाचार्य की भूमिका में सबसे पहले अपनी ड्यूटी और जिम्मेदारियों के बारे में जाना। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने पायल को एक अच्छे प्रधानाचार्य के गुण बताए।
अपने एक दिन के प्रधानाचार्य के कार्यकाल में पायल ने विद्यालय में आज आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के विशिष्ट अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव से सीएसआर फंड के तहत विद्यालय के लिए बालिकाओं के लिए छात्रावास और इंसीनरेटर और सैनिटरी पैड की मशीन के लिए आग्रह कर डाला।
इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक ने खुशी से इस अनुरोध को स्वीकृत कर लिया। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक सुधांशु श्रीवास्तव ने पायल पटेल की प्रतिभा को देखते हुए पायल पटेल की आगे की शिक्षा के लिए बैंक के तरफ छात्रवृत्ति देने की घोषणा की।
इस दौरान प्रधानाचार्य के पद पर आसीन होते ही विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं ने गुलदस्ते देकर क्वींस कॉलेज के इतिहास में अपनी पहली महिला प्रधानाचार्य का स्वागत किया।
इस दौरान भूगोल विषय की प्रवक्त डॉक्टर विजय भारतीय सिंह द्वारा महिलाओं के द्वारा लगातार छुट्टी लेने के विषय में पूछे जाने पर पायल पटेल द्वारा यह सुझाव दिया गया कि महिला शिक्षिकाओं को यह बात हमेशा जेहन में रखनी चाहिए कि आपके विद्यालय में 2400 से अधिक बच्चे हैं, उन्हें आपकी उतनी ही जरूरत है ।
जितनी आपके अपने बच्चों को है। ऐसे में अनावश्यक छुट्टी लेने की प्रवृत्ति से बचना चाहिए और अपने विद्यालय की प्रगति की सोच के साथ ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी करनी चाहिए। इस तार्किक और दूरदर्शी उत्तर पर सभी महिला शिक्षिकाओं ने पायल की सराहना की।
अपने एक दिन के कार्यकाल में छात्रा पायल पटेल ने जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता और जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री प्रतियोगिता का अवलोकन करने के साथ साथ जनपद स्तरीय स्काउट दल के तृतीय सोपान का निरीक्षण का कार्य किया। साथ ही प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को निर्णायकों के साथ प्रमाण पत्र और मेडल भी दिए।
