पुलिस महानिरीक्षक का पीएसी रामनगर में आकस्मिक भ्रमण एवं निरीक्षण

वाराणसी –

दिनांक 31.07.2025 को उपेन्द्र कुमार अग्रवाल (आई0 पी0 एस0) पुलिस महानिरीक्षक पीएसी,मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ/पूर्वी जोन प्रयागराज,द्वारा 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी में प्रचलित 600 रिक्रूट आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण की समीक्षा के क्रम में वाहिनी आरटीसी का भ्रमण/निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम महोदय के वाहिनी आगमन पर डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय( आईपीएस) -सेनानायक द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया . तदोपरांत पुलिस महानिरीक्षक महोदय के द्वारा आरटीसी बैरक, कंप्यूटर क्लास, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, क्लासरूम,G+11 बैरक बिल्डिंग ,RTC मेंस, ड्यूटी दल बैरक, बाढ़ राहत दल बैरक, हॉट मेंट बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा -निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया।

निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा नवसृजित आधुनिक शौचालय तथा बाथरूम का लोकार्पण भी किया गया. भ्रमण के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आ0 ना0 पु0 के रिक्रूट आरक्षियों का वाहिनी रवींद्रालय पर सम्मेलन लिया गया।

महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों से समस्या पूछी गई सभी ने कुशलता प्रकट किए. महोदय द्वारा प्रशिक्षुओं को बताया गया कि आप सब का प्रशिक्षण 9 महीने चलेगी. आप सब को उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार का सदस्य बनने पर गर्व होना चाहिए. प्रशिक्षण के दौरान आपको सब कुछ बताया जाएगा. प्रशिक्षण में आपको कंप्यूटर सिखाया जाएगा जिसे आप लोग जरूर सीखें. कानून के बारे में पढ़े अपना कर्तव्य जाने. विभिन्न धाराओं के बारे में जाने. जिससे कि आगे आने वाले दिनों में अच्छी ड्यूटी दे सकें. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

पुलिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि है इसे सदा बना कर रखें. जनता के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखे. जनता पुलिस से काफी अपेक्षाएं रखती है. कोई भी काम ईमानदारी से करें. सदैव अपने माता-पिता का सम्मान एवं आदर करें. उनके मेहनत के कारण आप लोग आज इस जगह पर पहुंचे हैं. प्रशिक्षण के दौरान आपको प्रशिक्षकगण द्वारा सब कुछ बताया जाएगा।

आगे महोदय द्वारा संबोधन के क्रम में बताया गया कि अपने सेवा काल में अनुशासन,और बेसिक जानकारी, पता होनी चाहिए और ट्रेनिंग में उत्साह वर्धन व मनोबल को बढ़ाते हुए खान-पान व स्वास्थ्य के प्रति विशेष सतर्क रहे और पूरे मनोयोग से ट्रेनिंग को पूरा करने के लिए जरूरी दिशा -निर्देश दिया गया।

सम्मेलन के अंत में सेनानायक महोदय द्वारा पुलिस महानिरीक्षक महोदय का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

भ्रमण/ निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार-सहायक सेनानायक, कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल, अजीत प्रताप सिंह-दलनायक, हरिओम राय- प्रधान लिपिक, देवेश यादव- प्रभारी आंकिक शाखा, गौरव त्रिपाठी-RTC प्रभारी, सुरेंद्र कुमार-सूबेदार मेजर, राम सिंह-SQM, त्रियुगी नारायण पाण्डेय-SI MT, संजय सिंह – वाहिनी खेल अधिकारी समेत RTC के समस्त प्रशिक्षकगण वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।.

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *