
आज दिनांक २५ जून २०२५ को सायं ७:३० बजे से चौकाघाट स्थित हेरिटेज पैलेस में हुआ ।
मंचापूर्ति के पश्चात् सभी विशिष्ट जनो , पूर्वाध्यक्षों एवं संस्था के सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
संस्था के अध्यक्ष वरुण मूंदड़ा ने सभा प्रारम्भ की एवं सभी सदस्यों का स्वागत किया।
सचिव अपूर्व मित्तल ने सचिव प्रतिवेदन में वर्ष भर के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं एक वीडियो के माध्यम से वर्ष भर के कार्य कलापों की झलकियां दिखाई जिसे ने करतल ध्वनि से बहुत सराहा।
कोषाध्यक्ष शाश्वत खेमका ने वर्ष भर के कार्यक्रमों के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और बताया की इस वर्ष संस्था द्वारा जनसेवा के लिए एक मोक्ष वाहिनी वैन दान में प्रदत्त की गयी। वार्षिक लेखा जोखा को सभा ने एकमत से स्वीकार एवं पारित किया।
अध्यक्ष वरुण मूंदड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा की पूरे वर्ष भर संस्था के सभी पदाधिकारियों , बोर्ड मेंबर्स एवं सदस्यों ने संथा के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और योग दिवस , कांवरिया सेवा शिविर , मोक्ष वाहिनी का लोका