वाराणसी –
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार एवं बरेका महाप्रबंधक सोमेश कुमार के मार्गदर्शन में बनारस रेल इंजन कारखाना के स्वागत कक्ष में दिनांक 7 नवंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे राष्ट्रीय गीत “बंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्मरणोत्सव समारोह का आयोजन किया गया
देशभक्ति की भावना से ओत- प्रोत वातावरण में बरेका परिवार ने हर्ष के साथ इस समारोह का आयोजन किया तथा प्रातः 10 बजे प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन), लालजी चौधरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय गीत “बंदे मातरम” का देशप्रेम की गौरवपूर्ण भावना के साथ सामूहिक गायन किया गया।
राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम के इस स्मरणोत्सव समारोह में महिला कर्मचारियों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि 7 नवंबर 1875 को बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी ने मातृभूमि को वंदन करने वाले अमर गीत “वंदे मातरम” की रचना की। यह गीत राष्ट्रीय जागरण का पहला शंखनाद था जिसने करोड़ों भारतीयों के दिलों में आजादी की अलख जगाई।
इस अवसर पर प्रधान वित्त सलाहकार, मुक्तेश मित्तल, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, जनार्दन सिंह,मुख्य सामग्री प्रबंधक(लोको), अमित वर्मा, मुख्य गुणवत्ता आश्वासन प्रबंधक, एस.बी.पटेल,वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, राजकुमार गुप्ता, सहायक कार्मिक अधिकारी, राम प्रवेश यादव एवं जन संपर्क अधिकारी, राजेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारी परिषद के सदस्य, नवीन कुमार सिन्हा तथा बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
