वाराणसी (बडौरा)
मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट जनपद जौनपुर द्वारा गुरुवार को श्री साईं कृपा मंदिर ट्रस्ट बड़ौरा बाजार भदोही रोड़ वाराणसी में जिलाध्यक्ष अमर शर्मा उर्फ कप्तान के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह ने अपने कर कमलों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था संस्थापक /राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था से प्राप्त लगभग 1000 पौधों का रोपण नगर में विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है, जिसमें आज का पौधारोपण एक अहम पड़ाव रहा। जो 30 जुलाई तक रोपण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।” उन्होंने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौंधा मां के नाम से अवश्य लगाए और उसकी देखरेख को अपनी जिम्मेदारी समझे।
इस मौके पर साईं कृपा ट्रस्ट के संस्थापक महन्त राजू शुक्ला ने कहा, “पौधारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं है, इसकी नियमित देखभाल और संरक्षण जरूरी है। सभी नगरवासी न केवल पौधे लगाएं, बल्कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी इसके संरक्षण हेतु प्रेरित करें।अभियान के तहत मां धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है, जिसकी सराहना नगरवासियों द्वारा की जा रही है।
इस मौके पर प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला, पवन तुल्यान, अशोक कुमार गुप्ता,दिपक, राजेश कुमार शर्मा,नारायन जय जय, महंत राजू शुक्ला एवं संस्था के तमाम पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – अनिकेत शर्मा