वाराणसी
थाना कैंट क्षेत्र अंतर्गत नदेसर स्थित जामा मस्जिद में आज नवी के जुलूस के अवसर पर ताजिया मिलान कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।
इस आयोजन को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।
कार्यक्रम से पूर्व थाना कैंट प्रभारी शिवानंद मिश्रा चौकी प्रभारी नदेशर विकास सिंह द्वारा आयोजकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
आयोजकों से सहयोग की अपील करते हुए अधिकारियों ने सभी गतिविधियों को निर्धारित मार्ग और समय के अनुसार संपन्न कराने को कहा।
वहीं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस बल को भी आवश्यक आदेश जारी किए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है।
