वाराणसी एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों द्वारा यात्रियों को बुकिंग हेतु जबरन दबाव डालने एवं मनमानी करने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उक्त शिकायतों के दृष्टिगत दिनांक 10.10.2025 को पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल द्वारा लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, वाराणसी का निरीक्षण किया गया तथा एयरपोर्ट प्रबंधन, पार्किंग मैनेजमेंट, टैक्सी यूनियन, प्रीपेड टैक्सी संचालकों एवं सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
बैठक में टैक्सी संचालन व्यवस्था, यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई तथा अनुशासन बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा–निर्देश प्रदान किए गए।उक्त निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा हेतु दिनांक 13.10.2025 को आकाश पटेल, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा पुनः एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित विभागों एवं संगठनों के साथ स्थल पर ही बैठक आयोजित की गई।
बैठक में यात्रियों की सुरक्षा, टैक्सी संचालन व्यवस्था एवं पार्किंग प्रबंधन को लेकर निम्न दिशा–निर्देश दिए गए–
• केवल प्रीपेड टैक्सी, ओला, उबर के रजिस्टर्ड वाहन ही यात्री पिक अप के लिए अधिकृत हैं।
• सभी कमर्शियल वाहनों के लिए प्रवेश के समय टोकन/टिकट कटाना अनिवार्य होगा, जिसमें वाहन संख्या एवं समय अंकित रहेगा। सात मिनट तक पार्किंग निःशुल्क रहेगी; तत्पश्चात अधिक समय तक रुकने पर ₹500 का जुर्माना लगाया जाएगा।
• बिना टोकन अथवा अनधिकृत वाहन के प्रवेश पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
• ओला/उबर/प्रीपेड टैक्सी वाहन केवल ऑनलाइन बुकिंग, रनिंग आईडी या प्रीपेड पर्ची के आधार पर ही यात्रियों को ले जा सकेंगे; अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
• कोई भी व्यक्तिगत/अनधिकृत टैक्सी परिसर में खड़ी होकर यात्रियों को पिक नहीं कर सकेगी; उल्लंघन की स्थिति में पार्किंग शुल्क एवं जुर्माना देय होगा।
• पार्किंग प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि बिना टोकन कोई भी वाहन एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश न करे।
• सभी टैक्सी यूनियनों एवं प्रीपेड टैक्सी संचालकों को निर्देशित किया गया कि वे यात्रियों के प्रति शालीन, सहयोगात्मक एवं जिम्मेदार व्यवहार अपनाएँ, निर्धारित किराया ही वसूलें, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
• पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा बताया गया कि सादे वेश में पुलिसकर्मी एयरपोर्ट परिसर में तैनात रहेंगे।
• यदि कोई वाहन चालक किसी यात्री, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी/कर्मचारी अथवा पार्किंग कर्मी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा प्रतिक कुमार, उपजिलाधिकारी पिण्डरा, प्रभारी निरीक्षक फूलपुर एवं चौकी प्रभारी बाबतपुर उपस्थित रहे।
