वाराणसी – नव सृजन फाउंडेशन द्वारा संस्था की अध्यक्ष प्रीति जायसवाल द्वारा जरूरतमंद बच्चों को प्रतिदिन निःशुल्क शिक्षा के साथ बच्चों को योग खेलकूद के साथ अन्य प्रतिभाओं से प्रशिक्षित किया जाता है।
इसी कड़ी में प्रति वर्ष की भांति नव सृजन फाउंडेशन संस्था के बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से हमारे सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी भाइयों की रक्षा के लिए मौली रेशम की डोरी में मोतियों को पिरोकर फूल पत्तियों से सजाकर सुंदर व आकर्षक राखियां तैयार किया।

राखियों की खासियत- मौली रेशम की डोरी में मोतियों को पिरोकर बनाया गया, फूल पत्तियों से सजाकर बनाया गया आकर्षक डिज़ाइन ,सुरक्षा कर्मियों के लिए प्यार और सम्मान का प्रतीक
नव सृजन फाउंडेशन की पहल – जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और प्रशिक्षण- बच्चों को योग, खेलकूद और अन्य प्रतिभाओं से जोड़ने का प्रयास- समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम

आशा और प्यार का संदेश – नव सृजन फाउंडेशन के बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां न केवल आकर्षक हैं, बल्कि सुरक्षा कर्मियों के प्रति प्यार और सम्मान का प्रतीक भी हैं।