लापरवाही: वाराणसी में ऊर्जा मंत्री की मौजूदगी में भी आती-जाती रही बिजली, ब्रेकडाउन से चार घंटे की कटौती


वाराणसी :- प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ओर से अधिकारियों संग बैठक में हमेशा बेहतर बिजली आपूर्ति देने, समय से फाॅल्ट दूर करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। पिछले तीन दिन से जिले में कटौती के साथ ही ट्रांसफाॅर्मर जलने की घटनाएं हो रही हैं। बुधवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जिले में थे। इसके बाद भी शहर से लेकर गांव तक बिजली की आवाजाही जारी रही।

पिछले तीन-चार दिन से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था लड़खड़ा गई है। फाॅल्ट दूर होने में लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। बुधवार को सुबह करीब 6 बजे से भिटारी इलाके में बिजली गुल हो गई और एक घंटे बाद आई। उधर भिखारीपुर में दोपहर 1.30 बजे बिजली गुल हो गई।

लोगों ने उपकेंद्र पर फोन किया तो सही जानकारी मिल नहीं सकी। कुछ देर बाद पता चला कि पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क निर्माण के काम की वजह से कटौती की गई है। करीब घंटे भर बाद दोपहर 2.30 बजे आपूर्ति बहाल हुई।

बिलबिलाए लोग

उधर, सारनाथ इलाके के सथवां फीडर से शाम 4 बजे बिजली कट गई। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शाम करीब 7 बजे किसी तरह आपूर्ति बहाल तो हो गई, लेकिन बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी रहा। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बारिश के वजह से ब्रेक डाउन हो गया था। पेट्रोलिंग करा कर फॉल्ट को दुरुस्त कर के बिजली बहाल कर दी गई।

उधर शाम 5 बजे नेवादा उपकेंद्र से निकलने वाली मेन सप्लाई ब्रेकडाउन के कारण बिजली कट गई। इस उपकेंद्र से आपूर्ति वाले नेवादा, रामनगर, कोर्रा आदि गांवों में अंधेरा छा गया। कुछ लोगों के पास इन्वर्टर भी था लेकिन वह भी दो से तीन घंटे बाद जवाब दे गया।

दो महीने में चार बार जला ट्रांसफाॅर्मर

चोलापुर के गोला यादव बस्ती में जला ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां 10 केवीए का लगा ट्रांसफाॅर्मर दो महीने में चार बार जल गया। इस वजह से अधिकांश घरों में एक हफ्ते से अंधेरा है। ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों से जल्द से जल्द ट्रांसफाॅर्मर के बदले जाने की मांग की है।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *