पार्क में बच्चे हुए प्रफुल्लित, झूले झूला, बोले मोबाइल छोड़कर खेलकूद पर लगेगा ध्यान
वाराणसी – बुधवार को दक्षिणी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने ईश्वरगंगी वार्ड में नवापुरा मोहल्ले में पार्क एवं दारानगर में गली का लोकार्पण किया। पार्क में लगे दो झूलों से अति उत्साहित बच्चे काफी खुश और प्रफुल्लित नजर आए। पार्क में दो झूला लगने से बच्चों ने कहा कि अब हम लोग मोबाइल पर गेम में कम ध्यान देंगे और खेलकूद पर ज्यादा ध्यान देंगे।

इस अवसर पर विधायक जी ने बच्चों को चॉकलेट बांटा। संक्षिप्त सभा में डॉक्टर नीलकंठ तिवारी ने कहा कि क्षेत्र को हरा भरा और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के उद्देश्य तथा स्थानीय लोगों के लिए टहलने का स्थान के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले का व्यवस्था कराया गया। प्रारंभ में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों द्वारा लोकप्रिय विधायक जी को अंगवस्त्र प्रदान किया गया। सभा का संचालन भाजपा नेता टिंकू अरोड़ा तथा धन्यवाद ज्ञापन मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता बंटी ने दिया।

इस दौरान मुख्य रूप से संदीप केशरी, पूर्व पार्षद रविशंकर सिंह, पूर्व पार्षद किशोर सेठ, नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया, राकेश सिंह गुड्डू, राहुल मिश्रा, बृजेश जायसवाल, कमलेश शुक्ला, कृष्ण कुमार गुप्ता, सुभाष पासी, मनोज सिंह, आलोक शुक्ला, रत्नेश गुप्ता, डॉ दिनेश सिंह, भरत अग्रहरि, रविकांत तिवारी, प्रमोद रस्तोगी आदि सहित सैकड़ो क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।