वाराणसी – राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजि0 के तत्वावधान में केसरीपुर प्रांगण में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिषद के जिला प्रभारी जगदीश शुक्ला के कुशल नेतृत्व में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरलीधर पटेल (पूर्व नेता, कम्युनिस्ट पार्टी) रहे, जबकि संरक्षक के रूप में डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुरलीधर पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को याद करते हुए उपस्थित पत्रकारों को देशभक्ति व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों के निर्वहन का संदेश दिया।

इस मौके पर अमर शर्मा उर्फ कप्तान (जिला संगठन मंत्री एवं उपाध्यक्ष, भारतीय नाई कल्याण मंडल), रामविलास यादव (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), विवेक पाल (जिला उपाध्यक्ष), बृजेश कुमार गुप्ता (जिला मीडिया प्रभारी), चंदन कुमार (जिला सचिव), विशाल केसरी, जनार्दन यादव, प्रेम कुमार शर्मा, आशीष कुमार शर्मा, आनंद कुमार शर्मा, उदय शर्मा, ध्रुव शर्मा, मोहम्मद इमरान, अमन पटेल, किशन कुमार, एवं प्रियांशु विश्वकर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और आजादी के इस पर्व को मिलजुल कर मनाया।
कार्यक्रम के अंत में देश की अखंडता, पत्रकारिता की गरिमा व राष्ट्रीय एकता के लिए संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
