मलदहिया
एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों संगठनों के सदस्यों ने व्यापारिक अवसरों और नेटवर्किंग पर चर्चा की।आईईए के संस्थापक गर्वेश श्रीवास्तव ने इस अनुभव को अनोखा बताया और कहा कि यह इवेंट उनके लिए एक नई दिशा प्रदान करेगा।
मेंटर पुलकित ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रमोटर शश्वत खेमका ने व्यापार नेटवर्क के इस आयोजन पर चर्चा की।व्यापारी नेटवर्क के सहसंस्थापक डॉ स्वाति मित्तल ने कहा कि लखनऊ और वाराणसी के व्यापारियों के संगम से व्यापार की नई अवसरों का उदय हुआ है।
व्यापारी नेटवर्क के संस्थापक अपूर्व मित्तल ने बताया कि व्यापारी नेटवर्क 250+ व्यापारियों की संस्था हो गई है और जल्द ही जौनपुर और मिर्जापुर में इसका विस्तार होगा।कार्यक्रम का संचालन अविरल मेहरोत्रा ने किया और आईईए के आचार्य रवि जी ने 10 मिनट का मोटिवेशन सत्र लिया, जिससे 100+ से अधिक व्यापारियों को लाभ मिला।
मेंटर श्याम अग्रवाल को ब्लैक पिन से नवाजा गया।व्यापारी नेटवर्क की ओर से सीमा अग्रवाल, गुंजन बुबना, गुंजन जलान, सुमित, तनवीर, तन्मय, आयुष, गौरव, यश, विकास, आशीष आदि उपस्थित थे। लखनऊ के व्यापारियों में अमित, मनीष, आशीष, केसी सिंह आदि शामिल रहें।