रोहनिया –
आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मोती कोट गंगापुर स्थित राजदुलारी बालिका विद्यालय जूनियर हाई स्कूल में मंगलवार को विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि योजना वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय द्वारा प्रदत्त 15 लाख रुपये की लागत से विद्यालय परिसर में दो कक्ष के निर्माण कार्य का मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय ने विधिवत पूजन के उपरांत शीलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एमएलसी धर्मेंद्र राय को प्रबंधक सुशील सिंह तोयज, शैलेंद्र सिंह शैलू एवं प्रधानाध्यापिका गरिमा सिंह ने पुष्पगुच्छ के साथ अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी धर्मेंद्र राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के सपनों को साकार करने हेतु इस बालिका विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर बैजनाथ पटेल तथा संचालन डॉ के एस पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रमेश पटेल मंडल अध्यक्ष जन्सा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंधक सुशील सिंह तोयज, शैलेंद्र सिंह शैलू, प्रधानाध्यापिका गरिमा सिंह, संदीप सिंह मिंटू, श्रुति सिंह, विनीता राय, विक्रमादित्य पटेल, सुमित प्रधान, डॉ धर्मेंद्र, सूरज वर्मा ,अनिल शर्मा ,शशि प्रकाश सिंह, मनीष दुबे ,विनय कुमार सिंह मिंटू ,सुमित सिंह, संजय सिंह, चंद्रेश सिंह, प्यारेलाल शर्मा, धीरेंद्र प्रसाद शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रामविलास यादव