सैदपुर
नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता हरिनाथ सोनकर के निधन पर वाराणसी भाजपा जिलाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा उनके सैदपुर नगर स्थित निवास पर पत्नी शीला सोनकर व परिजनों से मिलकर दुःख जताया और अपनी गहरी संवेदना प्रकट किया।
उन्होंने उनकी पुण्य स्मृति का स्मरण करते हुए कहा कि हरिनाथ जी अत्यंत सरल और सहज इंसान थे,जो भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सेवक थे।उनका असमय निधन भारतीय जनता पार्टी की अपुर्णीय क्षति है।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा,संकठा मिश्रा, विनोद सोनकर, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, हीरा कुशवाहा, सुधीर पाटिल, मनोज शर्मा,बासदेव मास्टर साहब, सुधीर प्रजापति सहित आदि अन्य लोगो ने भी दुःख व संवेदना जताई।