वाराणसी – वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार सायंकाल रामनगर स्थित साहित्यनाका में जनचौपाल का आयोजन कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने उपस्थित होकर अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक एवं क्षेत्रीय समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सभी समस्याओं को सुना एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
जनचौपाल का शुभारंभ सायं 5 बजे हुआ। उपस्थित नागरिकों ने बिजली के बिल, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, जर्जर विद्युत तार आदि से जुड़ी विभिन्न समस्याएं विधायक सौरभ के समक्ष प्रस्तुत की। विधायक ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

जनचौपाल में महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह, मेहताब चंद्र मौर्य, राजकुमार सिंह, सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल, मनोज मौर्य, आलोक सिंह, रितेश राय, जय सिंह चौहान, कुलदीप सेठ, अनुराग श्रीवास्तव एवं विजय मौर्य सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
