वाराणसी – विधायक सौरभ श्रीवास्तव के प्रस्ताव पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा संत रविदास पार्क, नगवां में ₹3.98 करोड़ की लागत से 21,787 वर्गमीटर क्षेत्र में ईपीडीएम फ्लोरिंग, बच्चों के खेल क्षेत्र का निर्माण तथा अन्य उन्नयन कार्य स्वीकृत हुआ।
कार्य का भूमि पूजन व शिलान्यास विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया।
पूजन मंडल अध्यक्ष अनुराग शर्मा, अनूप यादव और अभिनव पाण्डेय के द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया। नारियल मिठाई लाल यादव ने फोड़ा तथा शिलापट्ट का अनावरण गोपाल सिंह और सोम जी ने संयुक्त रूप से किया।

इसी क्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ग्रामसभा सुल्तानपुर में ₹34.68 लाख की लागत से 468 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। यह सड़क निर्माण कार्य अरविंद मौर्य के आवास से शुरू होकर सूरज मणि त्रिपाठी के आवास होते हुए गौरइया बॉर्डर तक होगा।
इस अवसर पर पूजन ग्राम प्रधान रितू देवी द्वारा किया गया। नारियल फोड़ने का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह ने किया, जबकि शिलापट्ट का अनावरण प्रधान प्रतिनिधि मनोज मौर्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में विधायक सौरभ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की कृपा से काशी का अकल्पनीय विकास हो रहा है।

काशी विश्व के परिदृश्य पर चमक रही है। इस नाते से काशी की जनता की भी जिम्मेदारी बनती है की स्वच्छता का संकल्प लें, जिससे काशी की भव्यता बनी रहे।
कार्यक्रम में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति और भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष द्विवेदी, भाजयुमो महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव, रितेश राय, गोविंद मौर्य, जय सिंह चौहान, कुलदीप सेठ, धनंजय पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, विपिन ओझा, किरण यादव, महेंद्र पाल, रीना, बृजेश तिवारी, रिशु तिवारी, नयनतारा देवी, राजू, महेंद्र, गोविंद, संतोष, राहुल, ओमप्रकाश, छोटे लाल पाल, राणा प्रताप, जसवंत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
