विधायक कैंट सौरभ श्रीवास्तव जी द्वारा सिंदूर का पौधा लगाकर शुरुआत की गई

वाराणसी

सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं सी आर पी एफ 95 बटालियन के साथ शिवाजी नगर कालोनी के पार्क में सिन्दूर का पौधा लगाकर शुरुआत की गई, जिसके मुख्य अतिथि कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सिन्दूर का पौधा लगा कर शुरुआती किया सृजन सामाजिक विकास न्यास एवं गंगा हरितिमा के ब्रांड अंबेसेडर अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में 95 बटालियन सी आर पी एफ, सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्य सम्मानित कालोनी वासियों ने मिलकर एक पौध मां के नाम का पौधा लगाया,

जिसमें सावनी,गन्धराज,गुडहल ,टेकोमा,रेड एक्जोरा ट्रम्पेट वाइन कनेर स्वर्ण चम्पा आदि के पौधे लगाए गए, पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह ने सभी को पौध संरक्षण की शपथ दिलाकर पौधों को लगाने एवं सुरक्षित करने की विधी बताया, अध्यक्षता कर रहे 95बटालियन सी आर पी एफ के कमान्डेंट राजेश्वर बालापुरकर जी ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि सभी को पौधे लगाने एवं सुरक्षित करने के अपनी अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।

मुख्य अतिथि कैन्ट बिधायक ने काशी की जनता से अपील किया कि प्रधानमंत्री जी एवं मुख्य मंत्री जी के एक पेड़ मां के नाम पर लगाकर इसे सफल अवश्य बनाये जिससे हमें आक्सीजन के साथ साथ प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी तभी हम सभी स्वस्थ जीवन जी सकेंगे,

पर्यावरण विद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम ने हमें जिन पार्कों की जिम्मेदारी दी है उसमें ये 5 वां पार्क है,पार्क नं 1 आदित्य नगर पार्क पार्क नं2लंका माधव मार्केट पार्क पार्क नं 3महामना पुरी कालोनी का महामना पार्क, साकेत नगर पार्क संत कबीर नगर पार्क,1,2,3, इसके अलावा मैं नगर निगम के 100पार्को में इस बर्ष पौध रोपण करुंगा,

ये सभी पौधे मैं अपनी नर्सरी से नि शुल्क दूंगा और लगाऊंगा भी संरक्षित करने की जिम्मेदारी वहां आस पास के सभी सम्मानित नागरिकों को दी जा रही है ,सी आर पी एफ के कमांडेट ने कहा हमारी टीम सृजन सामाजिक विकास न्यास के साथ मिलकर कार्य करेगी,इस कार्यक्रम में 95 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *