वाराणसी – मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आर. के. नेत्रालय, महमूरगंज, वाराणसी द्वारा 13 मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया। इस सफल आयोजन के लिए डॉ. आर. के. ओझा और उनकी टीम की सराहना की जा रही है। ये ऑपरेशन फेको विधि से किए गए और सभी मरीजों को फोल्डेबल लेंस प्रत्यारोपित किए गए।
आर. के. नेत्रालय के बारे में –
पता: D 63/10 B-1A Dayal Enclave Mahmoorganj, वाराणसी
समय: 09:00 AM – 09:00 PM-
सेवाएं: मोतियाबिंद सर्जरी, ग्लूकोमा ट्रीटमेंट, लासिक सर्जरी, आई चेकअप
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के प्रयास –
मातृभूमि सेवा ट्रस्ट काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा संचालित एक संस्था है जो बिना किसी सरकारी सहायता के समाज सेवा के कार्यों में लगी हुई है। इस ट्रस्ट ने आर. के. नेत्रालय के साथ मिलकर इन निःशुल्क ऑपरेशनों को संभव बनाया है।
डॉ. आर. के. ओझा और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए संजय कुमार सिंह ने हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है। इस तरह के आयोजन समाज के वंचित वर्गों के लिए वरदान साबित होते हैं।
रिपोर्ट – रामविलास यादव
