पीएम मोदी के आगमन को लेकर महिला मोर्चा की बैठक संपन्न

30 बसों से महानगर महिला मोर्चा की महिलाएं कार्यक्रम में भागीदारी करेंगी

वाराणसी –

नरेंद्र मोदी के 2 अगस्त को होने वाली विशाल जनसभा को लेकर महिला मोर्चा की बैठक गुरुवार को पार्टी कार्यालय गुलाब बाग पर संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात विश्व के लोकप्रिय जननेता, देश के प्रधानमंत्री व काशी के यशस्वी सांसद पीएम मोदी की विशाल जनसभा ऐतिहासिक हो, इसके लिए सभी बहनें अपने-अपने मंडलों से समय पूर्व जनसभा स्थल को पहुंचे तथा उसे सफल बनाएं।

अध्यक्षता करते हुए महिला मोर्चा की महानगर कुसुम सिंह पटेल ने प्रदीप अग्रहरि को आश्वासन दिया कि पूर्व की भांति इस बार भी जनसभा में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहेंगी। उन्होंने बताया कि सभी मंडलों की पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंडलों के अलावा महानगर को मिले 30 बसों से कार्यक्रम स्थल को रवाना होंगी।

बैठक का संचालन प्रज्ञा पांडेय तथा धन्यवाद मंजू सिंह ने दिया।

बैठक में महिला मोर्चा के 13 मण्डलों की पदाधिकारी मौजूद रहीं।

बैठक मे मुख्य रूप से महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, जगदीश त्रिपाठी, अशोक जाटव, प्रज्ञा पांडेय, मंजू सिंह, उषा सिंह, प्रीति पुरोहित, चन्द्रकला विश्वकर्मा, सारिका गुप्ता, सीता गुप्ता, सोना मौर्या, अंजली गुप्ता, सोनी जायसवाल, शारदा सिंह, मीडिया प्रभारी अनिशा शाही उपस्थित रहीं।

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *