वाराणसी –
नगर निगम की ओर से घोषित गृहकर, जलकर एवं सीवरकर पर छूट की अवधि अब समाप्ति की ओर है। यह विशेष छूट योजना 28 मई से शुरू हुई थी और 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। अब छूट अवधि में सिर्फ 6 दिन शेष हैं। नगर निगम प्रशासन ने सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि वे इस अंतिम अवसर का लाभ अवश्य उठाएं।
अब तक कुल 79,662 भवन स्वामियों ने इस छूट योजना का लाभ उठाकर अपने कर जमा किए हैं, जिससे नगर निगम को ₹45.85 करोड़ की राजस्व प्राप्ति हुई है। यह आंकड़ा बीते वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 75,778 भवन स्वामियों ने मात्र ₹29.92 करोड़ का कर जमा किया था।
अलग-अलग जोनों से प्राप्त कर आंकड़े
आदमपुर जोन में 10,217 भवन स्वामियों ने ₹3.68 करोड़, भेलूपुर जोन में 19,793 भवन स्वामियों ने ₹10.34 करोड़, दशाश्वमेध जोन में 15,942 भवन स्वामियों ने ₹12.53 करोड़, कोतवाली जोन में 7,721 भवन स्वामियों ने ₹6.27 करोड़, वरुणापार जोन में 12,370 भवन स्वामियों ने ₹7.69 करोड़, ऋषिमांडवी जोन में 2,249 भवन स्वामियों ने ₹1.11 करोड़, सारनाथ जोन में 11,031 भवन स्वामियों ने ₹4.14 करोड़ और रामनगर जोन में 339 भवन स्वामियों ने ₹9 लाख रुपये राजस्व की वसूली हुई।
इस वर्ष डिजिटल भुगतान में भी ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। 21,563 भवन स्वामियों ने क्यूआर कोड या यूपीआई के माध्यम से घर बैठे ही ₹14.05 करोड़ जमा किए हैं, जो अब तक की सर्वाधिक ऑनलाइन वसूली है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस छूट योजना के अंतर्गत जल्द से जल्द अपने बकाया कर जमा कर लाभ उठाएं। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन ने बताया कि भवन स्वामी नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों में बने टैक्स कलेक्शन सेंटर पर जाकर या घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर जमा कर सकते हैं। वर्तमान कर पर टैक्स कलेक्शन सेंटर से भुगतान पर 10%, क्यूआर/यूपीआई से भुगतान पर 12% तथा कई वर्षों के बकाया एकमुश्त भुगतान पर 20% की छूट दी जा रही है।