गंगापुर के लाल मनीष गुप्ता ने UGC NET परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव व परिजनों का नाम रोशन किया।

वाराणसी –

घमहापुर गंगापुर के लाल मनीष गुप्ता पुत्र नंदू गुप्ता ने UGC NET जून 2025 परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है । मनीष ने राजनीति विज्ञान ( Political Science ) विषय में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्होंने कुल 93.59 प्रतिशताइल स्कोर की है ।

मनीष ने असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पी.एच. डी. में प्रवेश हेतु योग्यता प्राप्त की है । उन्होंने अपने श्रम , समर्पण और कड़ी मेहनत से यह सफलता अर्जित की है जिससे उनकी मां अंजना देवी के साथ-साथ उनका पूरा परिवार , शिक्षक और सभी शुभचिंतक गौरवान्वित है ।

मनीष का छोटा भाई विकास गुप्ता भी अपने भाई की तरह ही भूगोल विषय से नेट की तैयारी कर रहा है । यह उपलब्धि न केवल मनीष के शैक्षणिक करियर में एक अहम मील का पत्थर है बल्कि यह आने वाले समय में शोध और शिक्षण के क्षेत्र में उनकी एक मजबूत शुरुआत भी है हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं ।

रिपोर्ट- रामविलास यादव

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *