वाराणसी – काशी में चौतरफा बाढ़ का दंश झेल रहे हुकूलगंज वासियों की मदद को आगे आया किन्नर समाज
इलाके में संजना किन्नर, संजू किन्नर, पारो किन्नर द्वारा इलाके के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों को दोनों टाइम लगातार 5 दिनों से लंच पैकेट बांट रही हैं।