वाराणसी – डेकाथलन स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट संस्था के सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कुल 12 खिलाड़ियों को जथिन वी.राज (आईपीएस ऑफिसर, कमांडेंट आफ सुपरीटेंडेंट रेलवे पुलिस फोर्स दीनदयाल उपाध्याय नगर) सर के द्वारा पुरस्कार वितरण कर उनका उत्सवर्धन किया गया।

प्रतियोगिता में जीते हुए सभी बच्चों का चयन राष्ट्रीय थांगता प्रतियोगिता जो कि आगामी गोवा और गुवाहाटी में प्रस्तावित है, उसके लिए हुआ चयनित हुए खिलाड़ियों की सूची निम्नवत है।
सब जूनियर बालिका वर्ग (U-14) में अदिति प्रियदर्शी (वाराणसी)-52 KG
जूनियर बालिका वर्ग (U-18) में जागृति (वाराणसी) -44 KG
जूनियर बालिका वर्ग (U-18) में खुशबू गौतम (वाराणसी) -44 KG
जूनियर बालिका वर्ग (U-18) में अंशु यादव (वाराणसी) -52 KG
जूनियर बालिका वर्ग (U-18) में चानू कुमारी सागर (वाराणसी) -56 KG
जूनियर बालिका वर्ग (U-18) में चानू कुमारी सागर (वाराणसी) -56 KG
जूनियर बालक वर्ग (U-18) में रंजीत कुमार (वाराणसी) -48 KG
जूनियर बालक वर्ग (U-18) में युवराज भट्ट (वाराणसी) -52 KG
जूनियर बालक वर्ग (U-18) में राजबाबू (चंदौली) -65 KG
सीनियर बालिका वर्ग (ABOVE – 18) में लाली (चंदौली)* -44 KG
रजत पदक प्राप्त खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं
जूनियर बालक वर्ग (U-18) में शनि पटेल (वाराणसी) -48 KG
जूनियर बालक वर्ग (U-18) में विकास (वाराणसी) -52 KG
ये सभी खिलाड़ी डेकाथलन स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट अकादमी में अभ्यास करते हैं जो स्पर्श शैक्षणिक एवं ग्रामीण समिति एनजीओ के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को आर्थिक मदद करती है।
टीम के कोच (बालक) सौरभ केसरी (बालिका) स्वाति जायसवाल के तकनीकी कुशल मार्गदर्शन से बच्चों ने ये सफलता हासिल किया।

इस खबर को सुनते ही डेकाथलन स्पोर्ट्स और मार्शल आर्ट अकादमी संस्था के अध्यक्ष मुकेश कुमार, एनजीओ के अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा , सचिव राहुल मिश्रा और कोषाध्यक्ष सौम्या ने सभी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए खिलाड़ियों को अग्रिम होने वाली प्रतियोगिता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
सर द्वारा सभी खिलाड़ियों को ऐसे ही जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। जथिन सर भी अपने समय के एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं और उनको हमेशा खिलाड़ियों से मिलना बहुत अच्छा लगता है सर के मार्गदर्शन से खिलाड़ी हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे
रिपोर्ट – सौरभ केसरी
