
वाराणसी
दिनांक-14/11/2025 को 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर,वाराणसी का भ्रमण/निरीक्षण किया गया।

सर्वप्रथम डीआईजी के वाहिनी आगमन पर सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस ) द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया, तत्पश्चात् महोदय द्वारा वाहिनी परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गई व परेड का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा जवानों के उत्कृष्ट टर्न आउट को लेकर काफी सराहना की गई.परेड निरीक्षण के पश्चात महोदय द्वारा वाहिनी क्वार्टर -गार्ड का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में गार्द निरीक्षण, समस्त कंपनियों के कोत निरीक्षण, वर्क शॉप एवं गार्द रूम का निरीक्षण किया गया।

तत्पश्चात वाहिनी परेड ग्राउंड पर महोदय के समक्ष बलवा ड्रिल का डेमोंसट्रेशन किया गया.निरीक्षण के क्रम मे महोदय द्वारा वाहिनी प्रशासनिक भवन स्थित समस्त कार्यालय, आँकिक शाखा, प्रधान लिपिक, CRK कार्यालय, वाहिनी परिवहन शाखा, आरटीसी बैरक, RTC मेंस, बैडमिंटन हॉल सहित आवासीय परिसर का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।

संपूर्ण भ्रमण/निरीक्षण के दौरान राजेश कुमार -सहायक सेनानायक, शिविरपाल कैलाश नाथ यादव, सूबेदार सैन्य सहायक सुरेंद्र कुमार RTC प्रभारी गौरव त्रिपाठी एवं अन्य अधि०/कर्म० मौजूद रहे।

