वाराणसी – GIDD (GEODETIC INSTITUTE OF DESIGN AND DEVELOPMENT) का उद्घाटन चंदपुर लोहता रोड स्थित नव निर्मित परिसर (पता: विवेकानंद पुरम, ग्राम चंदपुर लोहता रोड) में हुआ। यह एक स्किल-डेवलपमेंट संस्थान है जहाँ बिल्डिंग डिज़ाइन, इंटीरियर डिज़ाइन, वेब डेवलपमेंट, सर्वेइंग आदि के सर्टिफिकेट कोर्स चलेंगे, जिनमें सिद्धान्त के साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, संबंधित सॉफ़्टवेयर प्रशिक्षण और स्टूडियो-आधारित असाइनमेंट शामिल किए जाएंगे। GIDD पूरवांचल का एकमात्र ऐसा संस्थान है जो प्लेसमेंट सपोर्ट भी प्रदान करता है।

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर फीता काटकर (रिबन-कटिंग) संस्थान का उद्घाटन किया तथा स्थानीय युवा कौशल विकास के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या , वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल श्रीवास्तव , रोटरी नार्थ, व्यापारी नेटवर्क के सदस्य, बी एन आई , जेसीआई काशी , भारत विकास सिटी , के सदस्य एवं वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
GIDD के निदेशक आर्किटेक्ट स्वाधीन वर्मा एवं आर्किटेक्ट रितिका श्रीवास्तव ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्री-रिलेटेड प्रैक्टिकल प्रशिक्षण देकर रोजगार-योग्य बनाना और उन्हें प्लेसमेंट सहायता प्रदान करना है।

GIDD में शिक्षण-पद्धति में लाइव प्रोजेक्ट, गेस्ट लेक्चर, इन्डस्ट्री रेलेवेन्ट असाइनमेंट और सॉफ्टवेयर-आधारित प्रशिक्षण शामिल हैं, जिससे छात्र सिद्धान्त के साथ-साथ व्यावहारिक कौशल भी विकसित कर सकें। संस्थान का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को तकनीकी और क्रिएटिव कौशल देकर उन्हें रोजगार-योग्य बनाना तथा उद्योग से जोड़कर प्लेसमेंट में मदद प्रदान करना है।
