वाराणसी – त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस ने बुधवार शाम भोजूबीर, अर्दली बाजार, नदेसर और शिवपुर थाना क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर शिवहरी मीणा, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एसीपी कैंट नितिन तनेजा, इंस्पेक्टर कैंट शिवाकांत मिश्रा, चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार मिश्रा व अमित सिंह प्रदीप यादव इस दौरान मौजूद रहे।

नदेसर क्षेत्र में उपनिरीक्षक आशुतोष पांडेय के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग की गई, जिसमें चार पहिया वाहनों से काली फिल्म हटवाई गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। वहीं शिवपुर क्षेत्र के गिलट बाजार, सेंट्रल जेल के सामने शराब की दुकान के पास सड़क पर शराब पीने वालों का औचक निरीक्षण भी किया गया।
