वाराणसी – राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के प्रदेश संरक्षक शैलेश बहादुर सिंह के निर्देशन में, जिला प्रभारी जगदीश शुक्ला के कुशल नेतृत्व में, संगठन मंत्री राजेश पटेल, जिला संगठन मंत्री नारायण उर्फ जय जय ने कम्पोंजिट विद्यालय कल्लीपुर में 15 पेड़ देकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया।
जिसमें आम का पेड़, सो पेड़ प्रास का पेड़, आंवला, बेल का पेड़ हरि क्रांति दिशा निर्देश देते हुएविद्यालय के छात्र-छात्राएं को भी 51 पेड़ का वितरण भी किया किया गया। अपने अपने घर पर जाकर के मां के नाम से एक-एक दो दो पेड़ सबको लगाना है।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल विधायक सुनील पटेल ने कहा की वृक्षारोपण पूरे देश प्रदेश में किया जा रहा है वृक्षारोपण करना बहुत बड़ा पुन्यं व धर्म का काम है। पर्यावरण को शुद्ध करता है और प्रदूषण मुक्त करता है। और विधायक जी ने यह भी कहा हरित क्रांति पूरे देश में जोरों शोर से किया जा रहा है।
मैं सभी जनमानस से आवाहन करता हूं कि हर व्यक्ति मां के नाम से एक-एक दो-दो पेड़ वृक्षारोपण करें और हरित दिशा की तरफ हरियाली की नजर आए और यह भी बताएं की हरी क्रांति करना मेरा उद्देश्य है।
इस मौके पर अपना दल रोनिया विधायक सुनील पटेल, आराजी लाइन कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, स्कूल के प्रिंसिपल ओमप्रकाश वर्मा, नम्रता त्रिपाठी, कादम्बिनी, कंचन, प्रेमलता , अवनीश कुमार, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के, संगठन मंत्री राजेश पटेल , संगठन मंत्री नारायण उर्फ जय-जय, राजकुमार वर्मा, क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
