वाराणसी
जिला कारागार में बंद एक बंदी ने शुक्रवार को आत्महत्या का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय सुखन डोम ने चम्मच को धारदार बनाकर अपनी गर्दन पर वार कर लिया। गंभीर रूप से घायल हालत में उसे तत्काल शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, सुखन डोम को करीब दो सप्ताह पहले ही किसी आपराधिक मामले में जेल में दाखिल किया गया था। जेल प्रशासन ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बंदी ने आत्महत्या का प्रयास किन कारणों से किया।
रिपोर्ट – संतोष अग्रहरि