वाराणसी – स्वतन्त्रता के अमृत काल में 15 अगस्त 2025 को पूरा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, वहीं 234 वर्षों के अपने स्वर्णिम इतिहास को समेटे आधुनिक भारत की पुरातन शैक्षिक धरोहर पीएम श्री राजकीय क्वींस कॉलेज के आंगन में पहली बार किसी बेटी के हाथों झंडा फहराया गया।
इंस्पायर अवार्ड में चयनित और विद्यालय में अपनी नियमित उपस्थिति, अनुशासन और कक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए कक्षा 9 की छात्रा सपना को प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने झंडा फहराने के लिए चयनित किया और साथ ही पूरे वाराणसी को सशक्त बेटियां सशक्त राष्ट्र के मिशन का संदेश दिया।

प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को अनुशासन, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और परस्पर समावेशी बंधुत्व के द्वारा देश के प्रति अपनी राष्ट्रभक्ति और श्रद्धा की भावना आत्मसात करने को प्रेरित किया।
इस दौरान राष्ट्रीय पर्व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हर्षोउल्लास, उमंग एवं उत्साहपूर्वक विद्यालय में मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया।
