वाराणसी –
उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं के महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानन्द डिजी शक्ति योजनान्तर्गत श्री हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मैदागिन, वाराणसी में हुकुलगंज के पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य अतिथि स्नातकोत्तर के 51 छात्र छात्राओं को स्मार्ट टेबलेट वितरण किया।
अपने सम्बोधन में पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि भारतेन्दु की जिस बगिया का हिस्सा रहा हूं आज लगातार तीसरी बार मुख्य अतिथि के रूप में भारतेन्दु परिवार में शामिल होने का अवसर मिला।

इस अवसर पर छात्र संघ के पूर्व महामंत्री रितेश श्रीवास्तव शीबू, पूर्व छात्र नेता घनश्याम सिंह मुन्ना,भाजपा नेता राजेश वर्मा, दिनेश मौर्या, हिमांशु श्रीवास्तव सहित कालेज के नोडल अधिकारी प्रो.संजय श्रीवास्तव ,प्रो. अशोक कुमार सिंह (मुख्य नियंता), आलोक कुमार सिंह, डाॅ धीरज कुमार सिंह, डॉ सुमित कुमार, देवव्रत कर्माकर, सर्वतेज कुमार मौर्य , प्रखर कुमार श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद रहे।