राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ के प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ने प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी से माॅंग की है कि अन्य वर्षो के समान इस वर्ष भी विभागीय चार प्रतिशत कोटे के अन्तर्गत शिक्षक-शिक्षिकाओं के ऑफलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाए।
बता दें कि इस वर्ष घोषित स्थानांतरण नीति के बिंदु 15 पर इसका उल्लेख है। तदक्रम में बहुत से शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने प्रत्यावेदन निदेशालय में जमा कराए। किंतु ये प्रत्यावेदन अभी तक फाइलों में ही दबे पड़े हैं। इन पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हो पाई है।
दूसरी ओर एडेड विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इससे राजकीय माध्यमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं में बहुत निराशा एवं क्षोभ का माहौल है। कई ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं जो स्वयं गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं या उनके निकट संबंधी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं तथा वे अपने घर से 200 से लेकर 500 किलोमीटर तक दूर सेवारत हैं।
यदि उन्हें अपने जनपद या निकट के जनपद में तैनाती मिल जाए तो वह पारिवारिक समस्याओं से निजात पाते हुए अपना शिक्षण कार्य पूर्ण मनोयोग से कर पाएंगे। इसको देखते हुए राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश मूल संघ की माॅंग है कि पिछले वर्ष के समान इस वर्ष भी आफलाइन स्थानान्तरण प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से प्रारम्भ किया जाए।
रिपोर्ट – रामविलास यादव