वाराणसी
बड़ागांव थानाक्षेत्र के चक खरावन गांव में एक तालाब के पास लावारिस खड़ी माल वाहक पिकअप वाहन गो वंश लदे होने की सुचना पर पहुंची पुलिस वाहन में ठुंस ठुंस कर लादे गये 9 गो वंश बरामद किया जिसमें एक बछड़े की मौत हो गयी थी। पुलिस की सुचना पर पहुंचे पशु चिकित्सा धिकारी डा० आशीष सिंह ने सभी पशुओं का उपचार कर खरावन गोशाला में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार उपरोक्त गांव के लोग बुधवार को सुबह तालाब के तरफ टहलने निकले तो उन्हें वहां एक पिकअप खड़ी दिखाई पड़ी जिसमें सब्जी के कैरैट रखे थे और पीछे गो वंश लदा था। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि तस्कर रास्ता भटककर तालाब पर पहुंचे और रास्ता न मिलने पर उसे छोड़कर भाग निकले पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन और चेचिस नंबर के आधार पर पशु तस्करों का पता लगा रही है।