वाराणसी –
वाराणसी में गंगा के जलस्तर को लेकर केंद्रीय जल आयोग ने एक आंकड़ा जारी किया है। जिसमें गंगा नदी का जलस्तर 67 मीटर के करीब बताया गया है, जो कि खतरे के निशान से 3 मीटर से ज्यादा नीचे है।वाराणसी में खतरे का निशान 71. 262 मीटर के करीब है।केंद्रीय जल आयोग से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि वर्तमान समय में गंगा नदी का जलस्तर उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख जनपदों वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज में कम हुआ है तो वही बलिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को छू गया है। फिर भी बलिया में शनिवार की सुबह गंगा का जलस्तर घटते हुए पाया गया है।
वाराणसी में गंगा के जलस्तर में घटोत्तरी शुरू हो गई है लेकिन नदी का जल अभी भी किनारे बसे मोहल्लों को प्रभावित कर रहा है। अस्सी घाट के नजदीक के आवासीय मोहल्ला की सड़क अभी भी जलमग्न है। अस्सी घाट निवासी अवनीश ने बताया कि मुख्य मार्ग पर गंगा का जल आने के बाद छोटे वाहनों का आवागमन पूर्णतः बंद हो गया। बड़े वाहनों को आने-जाने में भी कठिनाई हो रही है। गालियों के संपर्क मार्ग बंद हुए हैं। ऐसी स्थिति दूसरे मोहल्ले में भी देखी जा रही है।वाराणसी के जिला प्रशासन ने राहत शिविर के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने का काम किया है। राहत कार्य कर रही टीमें नावों से दिन-रात भ्रमण कर रही है।