वाराणसी –
किड्जी रामनगर, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल एवम् आनन्द एजुकेशनल ट्रस्ट रामनगर द्वारा दिनांक 23-07-2025 दिन बुधवार प्रात: 09:30 को किड्जी रामनगर के प्रांगण में वृहद सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसको मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी डा. संदीप चौधरी के दिशा निर्देशन में लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अध्यक्ष डा. गिरीश चंद द्विवेदी के कुशल संचालन में यह कैम्प आयोजित किया गया।

कैम्प में स्वास्थ्य परिचर्चा में डाक्टरों ने कहा, प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। नियमित व्यायाम व संतुलित आहार से हम अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है, मौसम के परिवर्तन काल में हमें अपना और अपने बच्चों को विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। स्वच्छ व शुद्ध जल को ग्रहण करने से भी स्वास्थ्य उत्तम रहता है। स्वास्थ्य सेवा शिविर में पाँच विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ टीकाकरण की टीम भी उपलब्ध रही।

आनन्द एजुकेशनल ट्रस्ट के डायरेक्टर आनन्द प्रसाद पाण्डेय ने अंग वस्त्रम् व स्मृति चिन्ह देकर अथितियों का स्वागत किया और किड्जी रामनगर के संचालक आशुतोष पाण्डेय ने विद्यालय के संदर्भ में अतिथियों को जानकारी दी व विद्यालय में होने वाली सामाजिक व जनहित गतिविधियों के संदर्भ में भी बताया।

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया एवं बच्चों का टीकाकरण कराया तथा स्वास्थ्य सेवा शिविर के आयोजकों को हृदय से धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सर्वश्री डा. संजय शर्मा, डा. दिनेश, डा. अनुपम कुशवाहा, डा. हिमाली अग्रवाल, डा. लकी सिन्हा व कैम्प के नोडल श्वेत सिंह, कमलकांत तिवारी, संतोष द्विवेदी स्टाफ नर्स कौशल, ANM ममता एवं क्षेत्रीय आशा प्रियंका, सद्दाम तथा किड्जी रामनगर के स्टाफ व टीचर्स धन्यवाद के पात्र है जिन्होंने उक्त शिविर को सकुशल सम्पन्न कराया ।