वाराणसी – गरीबों के रहनुमा, किसानों के हमदर्द, रोटी कपड़ा सस्ती हो, दवा पढ़ाई मुफ्त हो, शहीदों के पार्थिव शरीर को घर तक पहुंचाने वाले ऐसे श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि वाराणसी (रामनगर) अखाड़े पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी गई।
उक्त अवसर पर बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव मलिक ने कहा कि नेताजी ने अपना पूरा जीवन किसानों, मजदूरों, पिछड़ों और दलितों की भलाई के लिए काम किया। सामाजिक न्याय व्यवस्था में सबको बराबर का अधिकार दिया।
पूर्व अध्यक्ष व सभासद श्यामलाल जी ने कहा कि नेताजी का ही देन है कि आज गांवों-कस्बों में गरीब, दलित, पिछड़ा और महिलाएं भी प्रधान बन जा रही हैं।
अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से जितेंद्र यादव मलिक, जिला अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी, श्यामलाल यादव पूर्व सभासद, संजय यादव पूर्व सभासद, राजू सोनकर पूर्व सभासद, कमलेश यादव पूर्व सभासद, कमलेश यादव वरिष्ठ नेता, अमन यादव, राधेश्याम यादव गप्पू, कमल जयसवाल, नरेश यादव, मान सिंह चौहान, इंजमामुल खान आदि लोग उपस्थित रहे।
