वाराणसी –
मंडलायुक्त एस राजलिंगम द्वारा जिले में आयी बाढ़ का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, उक्त क्रम में ही मंडलायुक्त द्वारा नमो घाट, सुजाबाद, डोमरी तथा पड़ाव क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा प्रभावितों से संवाद स्थापित करते हुए उनसे मिल रही राहत सामाग्री तथा अन्य सुविधाओं की जानकारियां ली गयीं।

उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने को निर्देशित किया। मंडलायुक्त द्वारा प्राथमिक विद्यालय डोमरी पहुंचकर राहत शिविर का निरीक्षण किया गया तथा मिल रही व्यवस्थाओं को देखा गया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेल्प डेस्क पर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गयी।

उन्होंने ड्यूटी में लगे अधिकारियों / कर्मचारियों से राहत शिविर में रह रहे लोगों, बाढ़ प्रभावितों से संवाद स्थापित करने को निर्देशित किया गया जिससे की उनको मदद दी जा सके। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत सामग्री मुहैया कराने को भी निर्देशित किया।

राहत शिविरों को पूरी क्षमता से संचालित करने का निर्देश दिया तथा नगर निगम को उचित साफ-सफाई कराने को निर्देशित किया गया। जल जमाव वाले क्षेत्रों में एंटीलार्वा, चुनें का छिड़काव के साथ लगातार फॉगिंग कराने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार समेत बाढ़ में लगे अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।