वाराणसी – 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना कैंट परिसर में एसीपी नितिन तनेजा ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।

इस मौके पर एसएचओ शिवाकांत मिश्रा, समस्त चौकी प्रभारी, द्वव विकास सिंह, प्रवीण कुमार मिश्रा, जमुना प्रसाद तिवारी, अमित सिंह, आशुतोष त्रिपाठी समेत समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के पेंशनरों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्हें अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर देशभक्ति के गीत, नारों और जोशपूर्ण माहौल में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को पुनः दोहराया गया।
