वाराणसी – लोहता क्षेत्र के किसान इस समय धान की फसल को कीट पतंगों से बचाने के लिए ड्रोन से दवा का छिड़काव कर रहे है।
बताया जाता है छितौनी, लखमीपुर, ककरहिया, कोरौता, अलाउद्दीनपुर, विट्ठलपुर आदि गांवों के किसानों का कहना है कि वरुणा नदी में आयी बाढ के पानी से कीट, पतंगे धान की निकल रही बालियों पर बैठकर खा जा रहे है।
इसके वजह से पैदावार में कमी आने की आशंका हो गई है। कीट, पतंगों से बचाव के लिए ड्रोन के माध्यम से दवा का छिड़काव करना पड़ रहा है। यदि इस पर ध्यान नहीं देगे तो धान की बालियां खराब हो जायेगी। बुधवार को छितौनी ग्राम सभा में अशोक सिंह के खेतों में और अन्य लोगों के खेतों में डोन से छिड़काव भी करते हुए देखा गया
रिपोर्ट – रामविलास यादव
