डाफी विद्युत केंद्र से सीरगोवर्धनपुर, डाफी, मादरवा, नेपुरा, अशोकपुरम आदि क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति यही से होती है किंतु 24 घंटे में विद्युत आपूर्ति के नाम पर केवल और केवल 12 से 13 घंटे की ही आपूर्ति लगातार पिछले 1 माह से हो रही है इस समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कर्दमेश्वर मंडल के महामंत्री अखिलेश उपाध्याय आज क्षेत्र के सभी निवासियों के साथ जेई महोदय को एक पत्र देकर अपनी समस्या बताई और रोष प्रकट किया।
जेई महोदय के समक्ष जब विद्युत कटौती से संबंधित रजिस्टर मंगाया गया तो संविदा के कर्मचारी रजिस्टर को अन्य कमरे में जा कर उसपर कटौती का उल्लेख करने लगे जिसको लेकर वहां उपस्थित लोगों ने इसका विरोध किया, भाजपा महामंत्री अखिलेश उपाध्याय का कहना है कि यह विद्युत उपकेंद्र राजनीति का शिकार हुआ है जहां कुछ विरोधी मानसिकता के लोग विद्युत व्यस्था को सदैव बाधित करके सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं।
यदि विद्युत कटौती होती है तो शिकायत करने पर विद्युत कर्मचारी साफ साफ शब्दों में कहते हैं कि तूही काहे न बना लेत हवा, इनकी अभद्रता से लोग परेशान हैं। प्रातः 5 से 8 विद्युत न रहने लोगों को पानी नही मिल पा रहा जिससे लोग दफ्तरों को देर से पहुंच रहे हैं।
इन सभी समस्याओं के लिए जेई महोदय ने आश्वाशन दिया कि अब विद्युत की सप्लाई अनवरत रहेगी और कर्मचारियों को चिन्हित करके उन्हें बर्खास्त किया जाएगा।। रोष प्रकट करने वालों में अमित सिंह , विकास सिंह, समीर भट्टाचार्य , विवेक चौबे , प्रमोद सिंह, किसन राजभर , अंजनी चौबे, अतुल पांडे आदि उपस्थित रहे।
