पुलिस ने बुधवार को वरुणा जोन में आठ नए माफिया घोषित किए। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि वर्तमान में सभी जेल में हैं। इनके गिरोह पर पुलिस को कड़ी निगरानी के लिए निर्देश दिया गया है।
रोहनिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह की रिपोर्ट एवं एसीपी रोहनिया, एडीसीपी वरुणा जोन की संस्तुति पर नशीले पदार्थ के अंतरप्रांतीय तस्कर भाइयों महेंद्र मिश्र उर्फ छोटू, देवेंद्र मिश्रा को माफिया घोषित किया गया है।
ये चौक के नीलकंठ क्षेत्र के काली मंदिर के पास के निवासी हैं। मंडुवाडीह में नए पते पर रहकर मादक पदार्थों की तस्करी करते थे। उधर, चोलापुर पुलिस की रिपोर्ट पर गो तस्करी करने वाले दो भाइयों को माफिया की सूची में शामिल किया गया है। इनमें ताला बेला निवासी राहुल यादव और चंद्रजीत यादव हैं। ये अंतरप्रांतीय स्तर पर गो-तस्करी का सिंडीकेट चलाते हैं।
इस क्रम में चौबेपुर पुलिस की रिपोर्ट पर हत्या, रंगदारी, लूट के चार आरोपियों को माफिया घोषित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अजीत वर्मा की रिपोर्ट के आधार पर इन्हें माफिया की सूची में शामिल किया गया है। इसमें उगापुर निवासी संदीप उर्फ अभय यादव, उसके भाई अरविंद यादव, मुलायम यादव तथा अनिल राजभर शामिल हैं।