वाराणसी – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय महमूरगंज में ई ॰ नमित रंजन पाठक के एनजीओ आर स्क्वायर पी फाउंडेशन द्वारा कॉपी , पुस्तक , कलम , पेंसिल आदि का वितरण किया गया।
जिसके तहत बच्चों में पढ़ाई में रुचि और स्वास्थ जागरूकता अभियान चलाया गया ।बच्चों को कार्यक्रम में विशेष तौर पर प्रीति मैडम का उत्साह वर्धन मिला ।विगत वर्ष की भांति इस बार भी वृक्षारोपण का कार्य भी प्रांगण में किया गया ।आकाश सिंह कपसेटी ने कार्यक्रम का संचालन किया ।
