दिनांक 11.07.2025 को डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय(आई0पी0एस0) सेनानायक के दिशा-निर्देशन व अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन/जोनल गोष्ठी का आयोजन वाहिनी रवींद्रालय पर किया गया. सेनानायक द्वारा व्यक्तिगत तौर पर सभी अधिकारी /कर्मचारीगण/जोनल पोस्ट प्रभारीगण से व्यक्तिगत तथा सामूहिक समस्या पूछी गई एवं बताए गए समस्या को त्वरित निस्तारण हेतु महोदय द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया.
महोदय द्वारा सभी दल प्रभारी व जोनल प्रभारी से अपने-अपने दलों के बारे में पूछा गया. उनके व्यवस्थापन,जवानों का स्वास्थ्य,ड्यूटी, मनोबल के बारे में जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया गया. आगे अपने संबोधन के क्रम में महोदय द्वारा वाहिनी में 3.5 साल में हुए विकास कार्यों पर संक्षिप्त चर्चा की गई. वाहिनी काफी पुरानी एवं ऐतिहासिक है. जिसका लगातार नवनिर्माण एवं नए स्वरूप का निर्माण जारी है. वाहिनी में एक दिन भी कार्य बंद नहीं हुआ है.

इस वाहिनी की अतीत काफी समृद्ध है. हमें वाहिनी पर काफी गर्व है. इस विकास यात्रा में जो भी सहयोग किया है. सभी को दिल से धन्यवाद. वाहिनी काफ़ी स्वच्छ एवं साफ हो गई है. जिसका सारा श्रेय वाहिनी के स्वीपर को जाता है. हम उन्हें भी दिल से धन्यवाद देते है. जिनकी मेहनत का नतीजा है कि वाहिनी एयरपोर्ट से अच्छी स्वच्छ दिखती है. वाहिनी में लगातार विकास कार्य किया जा रहा है.
बैडमिंटन हॉल में कार्य जारी है. ओपन जिम, चिल्ड्रेन पार्क,AC सैलून, कमल सरोवर आदि बनने से वाहिनी की शोभा बढ़ी है.
जीवन में हमें सदैव अच्छे कर्म करनी चाहिए. हम जैसा करते हैं हमें वैसा ही वापस मिलता है. सेनानायक द्वारा आगामी दिनों में आने वाली आरटीसी हेतु संपूर्ण तैयारियां पूरी करने हेतु निर्देशित किया गया. जिसको जो कार्य मिले वह समय पर पूरा करें. लगातार मेहनत का नतीजा है आज वाहिनी नए स्वरूप में दिखती है.इतनी खूबसूरत वाहिनी पूरे प्रदेश में कहीं नहीं है. लगातार नए निर्माण एवं मरम्मतीकरण एवं सौंदर्यीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं.
सैकड़ो की संख्या में कार्य हुए हैं. सीवर लाइन का काम प्रगति पर है. मैं वाहिनी के मनोबल बढ़ाने में सफल रहा.आज वाहिनी हर क्षेत्र में चैंपियन है. प्रदेश स्तर की किसी भी प्रतियोगिता पर वाहिनी का कब्जा है. वाहिनी हर क्षेत्र में चैंपियन है. आज वाहिनी काफी हरी-भरी एवं नए स्वरूप में परिवर्तित हो गई है. जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर पर होती है. वाहिनी के चारों गेट पर बने संतरी पोस्ट एवं आगंतुक कच्छ वाहिनी में कराए गए सैकड़ो कार्यों में अभूतपूर्व कृति है.

वाहिनी में चारों तरफ विकास कार्य हुआ है. माँ गिरिजा मंदिर सौंदर्यीकरण. पत्थर लगाना एवं चबूतरे का निर्माण के साथ-साथ न्यू कॉलोनी स्थित मां संतोषी मंदिर का भी जिर्णोधार किया गया है . कॉलोनी में पुराने आवासों के मरम्मतीकरण का कार्य एवं रंगाई -पोताई का कार्य एवं बिजली वायरिंग का कार्य संपन्न हो चुका है. वाहिनी परिसर के अंदर जर्जर सड़क को नए सिरे से बनाकर नई सड़क का निर्माण किया जा चुका है एवं नई कॉलोनी आवासीय परिसर के जर्जर सड़क का नए सिरे से बनाया जा रहा है.
वाहिनी में सभी कार्यालय का जीर्णोद्धार कराया गया. शेष बाकी कार्य लगातार युद्ध स्थर पर कराए जा रहे हैं. इस अवसर पर महोदय द्वारा 34वीं वाहिनी में आयोजित तीन दिवसीय 08वीं पीएसी पूर्वी जोन अंतर वाहिनी जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता-2025 में वाहिनी की टीम द्वारा कुल पांच प्रतियोगिता में चार प्रतियोगिता चैंपियनशिप का ख़िताब वाहिनी के नाम करने पर टीम मैनेजर, कोच एवं समस्त प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं हार्दिक बधाई दी गई.

वाहिनी की टीम संपूर्ण प्रदेश में चैंपियन है. वाहिनी हर क्षेत्र में चैंपियन है. जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में वाहिनी खिलाड़ियों द्वारा कुल 20 गोल्ड, 09 सिल्वर,03 ब्राँच पदक प्राप्त किया गया. कुल 05 प्रतियोगिता में 04 प्रतियोगिता का चैंपियनशिप जीत ख़िताब व शील्ड वाहिनी के नाम की. इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कुल 10 वाहिनी के 199 खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
जोनल गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा पोस्ट पर साफ- सफाई, अनुशासन टर्न आउट ड्यूटी को लेकर सख्त निर्देश दिए गए. नक्सल ड्यूटी में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई.पोस्ट प्रभारी को पंपलेट न0 10 से जवानों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया.Ac नक्सल नरेश सिंह यादव द्वारा जवानों के सिद्धांत नाम- नमक- निशान के बारे में बताया गया एवं इस जीवन में अमल करने हेतु सलाह दी गई.
इस अवसर पर DC नक्सल प्रमोद कुमार यादव द्वारा भी संबोधित किया गया ड्यूटी,अनुशासन, सतर्कता, आम जनमानस में अच्छा व्यवहार एवं नजदीकी चौकी, थानों से संपर्क में रहने हेतु निर्देशित किया गया.
इस अवसर पर प्रमोद कुमार यादव -DC एंटी नक्सल नरेश सिंह यादव-AC एंटी नक्सल , कैलाश नाथ यादव -शिविरपाल , सुरेंद्र कुमार — सूबेदार मेजर , राम सिंह-SQM सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण, समस्त दलों के दलनायक, पोस्ट प्रभारी, जोनल के समस्त पोस्ट प्रभारी उपस्थित रहे।