अखिल भारतवर्षीय गौड़ महासभा का जिला स्तरीय बैठक

राजातालाब –

आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के राजातालाब तहसील के बगल में रविवार को राजेंद्र प्रसाद गौड़ की अध्यक्षता में अखिल भारतवर्षीय गौंड महासभा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय बैठक का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश गौड़ तथा विशिष्ट अतिथि दीपक गौड़ ने अपने समाज के देवता बड़ा देव का पूजन व भगवान बिरसा मुंडा तथा रानी दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि अखिल भारत वर्षीय गौड़ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गौड़ ने कहा कि शासनादेश का पालन करने तथा प्रदेश के समस्त जिलों में अध्यक्षों का चयन कर संगठन को मजबूत करने तथा अपने समाज के बच्चों को शिक्षित कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु अपील किया।

कार्यक्रम के दौरान आयोजक विजय गौड़ ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ अंगवस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजक विजय गोंड तथा संचालन कुलदीप गौड़ व धन्यवाद ज्ञापन कन्हैयालाल गौड़ ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहन शाह, कन्हैया, अवधेश, सुभाष, सामाश्ररे, संतोष, शिवपूजन, दिनेश गौड़, बबलू, मुन्ना,सुधा, पुष्पा,मनीष कालरा इत्यादि गौड़ समाज के लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट – रामविलास यादव

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *